*गुर्जर गौरव SP सुमन गुर्जर जी को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया
- infogurjarnirdesha
- Aug 17, 2024
- 1 min read
Updated: Aug 17, 2024

*गुर्जर गौरव SP दीदी सुमन गुर्जर जी को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया पुलिस अधीक्षक पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण शाला तिघरा, ग्वालियर ) सुमन गुर्जर जी को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से गुरुवार को 15 अगस्त को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अलंकृत कर सम्मानित किया गया। दीदी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए आप हमेशा स्वस्थ और दीर्घायु रहे ईश्वर से यही कामना रहेगी!*
*दीदी सुमन गुर्जर जी 1998 बैच की सीधी भर्ती की उप पुलिस अधीक्षक हैं एवं विभिन्न मैदानी पदस्थापनाओं में रहकर दस्यु उन्मूलन के क्षेत्र में सक्रिय कार्य करने वाली मध्य प्रदेश पुलिस की एकमात्र महिला अधिकारी हैं । उनके 26 वर्ष के शानदार सर्विस रिकॉर्ड एवम पुलिस में रहकर उनके द्वारा किए गए सराहनीय का

र्यों को देखते हुए यह राष्ट्रपति पदक दिया गया*
Our pride 🌟